गुजरात मॉडल छत्तीसगढ़ में होगा लागू:, डिप्टी सीएम शर्मा ने CM भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
गुजरात मॉडल छत्तीसगढ़ में होगा लागू:
डिप्टी सीएम शर्मा ने CM भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
CG News: गुजरात का सीएम डैशबोर्ड मॉडल अब जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा। 2018 में शुरू हुए सीएम डैशबोड को ई-गर्वर्नेंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। सीएम के निर्देश पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुजरात पहुंचकर इस व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात की। इस अवसर पर चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के सीईओ रितेश अग्रवाल और चिप्स की टेक्निकल टीम भी उपस्थित थी। गुजरात की टीम ने डिप्टी को टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी की कार्यप्रणाली और इसके प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
CG News: यह है सीएम डैशबोर्ड
गुजरात का सीएम डैशबोर्ड अपनी तरह का पहला ऐसा सिस्टम है, जो ई-गर्वर्नेंस से जुड़े तमाम डाटा को एक कमांड पर स्क्रीन पर दिखा देता है। इससे मुख्यमंत्री कार्यालय को तमाम डिपार्टमेंट, सेवाओं और अधिकारियों के प्रदर्शन को मापने में आसानी होती है। इतना ही नहीं कोई समस्या है तो उसके निवारण में यह अहम भूमिका निभाता है। गुजरात सीएम डैशबोर्ड के जरिए राज्य की जोन वाइज समीक्षा होती है। इसमें जिले और तहसील के स्तर परफारमेंस को दिखाया जाता है।
CG News: गुजरात में महतारी सदन योजना लागू करने की तैयारी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने महिलाओं के लिए बनाई जा रही महतारी सदन योजना की विस्तार से जानकारी दी। यह योजना विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए बनाई गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना की सराहना की और इसे एक आदर्श पहल बताया। उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों को इस योजना का अध्ययन करने और इसे गुजरात में भी लागू करने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए।