Kota-Updete:-प्रदेश की विष्णुदेव सरकार अडानी के एजेंडे पर कार्य कर रही:-अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक।-

खाद-बिजली-पानी खस्ताहाल सड़कों सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेसीयो का चक्काजाम।

बंद यात्री ट्रेनों को पुनःसे चालू करने के बाद झंडे लेकर विधवा विलाप कर रही बीजेपी और उसके मंत्रीगण कोई एहसान नहीं कर रहे:-अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक।

*यात्री ट्रेनों के ठहराव के लिए हुए आंदोलन में पिछले 2/3 सालों से कांग्रेस के पदाधिकारी सहित नगर के युवा रेल्वे कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं:-अटल श्रीवास्तव।

कोटा-विधायक के बेलगहना के पूर्व तहसीलदार सहित राजस्व-अधिकारियों पर भड़कते ही उलटे पांव भागे तहसीलदार।

**दिनांक:-02/09/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-आम जनों सहित किसानों की बुनियादी सुविधाओं बिजली पानी/खाद/यूरिया, सड़क/शिक्षा/बेहतर स्वास्थ के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोटा द्वारा कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार 01-सितम्बर को जय स्तंभ नाका चौंक में एकदिवसीय सांकेतिक चक्काजाम किया..इस दौरान भारी संख्या में कोटा ब्लॉक के किसान/आमजन जनपद पंचायत ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के महिला/पुरुष पदाधिकारियों सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही..चक्का जाम के पूर्व से ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी पूरे दल बल के साथ रही।**कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने यूरिया डीएपी खाद की कमी के साथ कालाबाजारी कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग/जलजीवन-मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क योजना की सड़को की बदहाल सड़के विशेषकर अमाली/बिल्लीबंद/श्रीपारा..ग्राम की खस्ताहाल सड़के राजस्व विभाग के तहसीलदार खासकर बेलगहना के पूर्व तहसीलदार व मौजूदा कोटा तहसीलदार/आरआई पटवारी की कार्यप्रणाली नामांतरण नही करना लगातार अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहना, तीन तीन महीनों तक बिजली के ट्रांसफार्मर नहीं बदलना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये एक दिवसीय सांकेतिक चक्का जाम किया गया।

*दो साल के बाद भी पटरी में नहीं आई प्रदेश की विष्णुदेव सरकार:-अटल श्रीवास्तव।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव नें कहा कि दो साल हो गए प्रदेश की विष्णुदेव सरकार को अभी भी बेपटरी है,पूरी सरकार का एजेंडा अडानी के लिए काम कर आमजनो के लिए सड़के नहीं पर अडानी के लिए रातोरात सड़के बन जा रही है..जंगल के जंगल काट दिए जा रहे है, आमजनो के लिए ट्रेनें रद्द कर दी जा रही हैं, ट्रेन बंद कर दी जा रही है..

पर वहीं अदानी के कोयले के परिवहन के लिए रेल लाईन बिछा दी जा रही है..कोटा में बंद हुए यात्री ट्रेनों के पुनः से ठहराव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से किए गए जनांदोलन में जिन पढ़ने लिखने वाले युवाओं पर रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया वो पिछले कई सालों से पेशी जा रहे उसपे कोई सुनवाई नही हो रही है..?

तेंदुआ जोगीपुर-कंचनपुर धूमा केंदा में शासकीय भूमि को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बड़े बड़े लोगो के नाम पर चढ़ा दिया..?कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है..? नगर की सड़को से लेकर गांव की सड़को की हालत खस्ताहाल हो चुकी है, गांव में तो टंकी बन गई पाईप लाईन बिछ गई पर बोरिंग नही हुए जिसके कारण पानी की समस्या बनी हुई है इन समस्याओं का अगर जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो आज तो केवल सांकेतिक चक्का जाम किया गया है,आगे बडा़ इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

**बीमार बच्ची को हॉस्पिटल भेजा…बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी जाम में फंसे:–

लगभग 1 घंटे के चक्का-जाम के कारण आमजनो को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए कोटा विधायक ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत करना स्वीकार किया और चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया, चक्काजाम के दौरान मानवता का परिचय देते हुए एक बीमार बच्ची को कोटा विधायक व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने अपनी पर्सनल कार से बिलासपुर हॉस्पिटल के रवाना किया, चक्का जाम के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी फंस गए थे..

कोटा विधायक के कहने पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को जाने दिया गया..जनपद पंचायत कार्यालय में कोटा विधायक की उपस्थिति में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक- कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों ने बैठक की समस्याओं पर चर्चा हुई विभागीय अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा।

चक्काजाम के दौरान ये मौजूद रहे:—**चक्काजाम आंदोलन में ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दिक्षित, अरूण त्रिवेदी, प्रकाश जयसवाल, कुलवंत सिंह श्रीमती माया मिश्रा, फुलचंद अग्रहरि, सूरेश सिंह चौहान,आक्रोश त्रिवेदी, धर्मेंद्र देवांगन सचिन साहू, कान्हा गुप्ता कमलू देवेंद्र कश्यप देवेंद्र कौशिक,जब्बार खान, संतोष मिश्रा, यासीन खान, श्रीमती वीना मसीह, शिवदत्त पाण्डेय अमित गुप्ता, श्रीमती रजनी पिंटू मरकाम, अलीबाबा कश्यप, मनोज मरावी, संतोष बघेल, कमल बिंझवार, प्रतीक त्रिवेदी, श्याम यादव, अजय चौहान सहित ग्राम पंचायत के सरपंच जनपद सदस्य सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान व आमजन उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *