फरसाटोली में निकली भगवान जगरनाथ की भव्य रथ यात्रा, सांस्कृतिक नृत्य का भी हुवा आयोजन।
फरसाटोली में निकली भगवान जगरनाथ की भव्य रथ यात्रा, सांस्कृतिक नृत्य का भी हुवा आयोजन।
कोतबा – ग्राम पंचायत फरसाटोली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को रथ यात्रा के शुभ अवसर पर रथ नाचा प्रतियोगिता2024 का आयोजन शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पूरे ग्राम वासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया था जिसमें रायगढ़ एवं जशपुर जिले से प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त कलाकारों का आगमन हुआ था जिसमें छर्रा टाँगर, हलदी झरिया, बैसकी मुड़ा, लुड़ेग,,कोकिया खैर,, गाराबंधा,बनगांव,, बुलडेगा,, पुसरा,, सुकवास के रूप में कुल 10 रथ नाचा पार्टी का कला प्रदर्शन गीत एवं कथा के माध्यम से भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, बलराम तीनो भाई बहनों के कहानी को संगीत मय संकीर्तन किया गया ,जिसमे प्रथम पुरस्कार 11,111(ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) नगद सरपंच श्री लघु साय पैंकरा एवं सचिव श्री लक्ष्मी प्रसाद नाग के तरफ से छर्रा टाँगर रथ पार्टी को प्रदान किया गया द्वितीय पुरस्कार 7,777(सात हजार सात सौ सतहत्तर रुपये)नगद अधिकारी/कर्मचारी संघ के तरफ से दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार 3,333(तीन हज़ार तीन सौ तैंतीस रुपये) नगद गांव के सेवा निवृत्त प्रधान आरक्षक श्री धनबोध साय पैंकरा के तरफसे प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के डीडीसी महोदया सुश्री रत्ना पैंकरा एवं कोकिया खार बीडीसी मुरली यादव भी कार्यक्रम का आनंद लिए। इस भव्य आयोजन को करने में रथ यात्रा सेवा समिति फरसाटोली के अध्यक्ष श्री मुकेश पैंकरा बीडीसी,, उपाध्यक्ष श्री खेम सागर यादव,, सचिव श्री उमा शंकर पैंकरा,, एवं कार्यक्रम संचालक श्री देवराज सिंह, अनिल यादव,परमेश्वर सिंह, बलि राम पैंकरा, श्याम सुंदर पैंकरा,गिरधारी पैंकरा, सुनील पैंकरा एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।साथ में गांव के वनरक्षक श्री योगेश पैंकरा के तरफ से समस्त रथ पार्टी को पौधा वितरण कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासी भारी संख्या में आनन्द उठाने के लिए मौजूद रहे।।