Chhattisgarh

स्थानांतरित का सही वरिष्ठता व हाई स्कूल विषय विज्ञान में – भौतिक रसायन बायो तीनो की नियुक्ति, पदोन्नति ,स्थानांतरण हो,लैब शिक्षक में 12वी गणित को प्राथमिकता व लैब संचालन हेतु लैब शिक्षक को अध्यापन से मुक्त करने -DEO धमतरी व DPI को सौंपा ज्ञापन- लालबहादुर साहू*

*स्थानांतरित का सही वरिष्ठता व हाई स्कूल विषय विज्ञान में – भौतिक रसायन बायो तीनो की नियुक्ति, पदोन्नति ,स्थानांतरण हो,लैब शिक्षक में 12वी गणित को प्राथमिकता व लैब संचालन हेतु लैब शिक्षक को अध्यापन से मुक्त करने -DEO धमतरी व DPI को सौंपा ज्ञापन- लालबहादुर साहू*

लैब शिक्षक मामले पर धमतरी deo का मिला आश्वासन

 

  रायपुर/धमतरी छ ग – स्थानांतरित संगठन छ ग व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन प्रांत अध्यक्ष व संभाग उपाध्यक्ष रायपुर छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस लालबहादुर साहू के नेतृत्व में 27000 स्थानांतरण से प्रभावित वरिष्ठता को लेकर नए नियम प्रावधान कर वरिष्ठता गणना करते प्राचार्य शिक्षक व व्याख्याता में पदोन्नति करने की मांग को लेकर – DPI को ज्ञापन सौंपा है-

 

 01 मांग में – स्थानांतरित का कहना है कि पंचायत के समय पूर्व के NPS नियम , पंचायत विभाग व 7 वर्ष पदोन्नति नियम को सुधार कर old पेंशन नियम ,पंचायत की जगह शिक्षा विभाग लाया साथ ही पदोन्नति 7 वर्ष नियम की जगह 3 वर्ष पदोन्नति नियम राज्य सरकार द्वारा लागू कर दिया है पंचायत के समय के सभी नियम सुधार कर दिए तो पूर्व के पंचायत नियम से स्थानांतरित का गणना क्यों किया जा रहा है ? पूर्व नियम की बात करे तो old पेंशन लागू ही नही होना था पूर्व नियमानुसार NPS नियम ही चलना था ।

संगठन के मांग के अनुसार- सही वरिष्ठता निर्धारित हेतु GAD का मूलभूत नियम फॉलो करें क्योंकि नियुक्ति, पदोन्नति जिला/जनपद स्तर पर नही राज्य व संभाग स्तर पर किया जा रहा है पूर्व के पंचायत विभाग के समय लागू NPS को सुधार कर OLD पेंशन लागू कर दिया है पदोन्नति नियम 3 वर्ष कर दिया गया है तो सिर्फ स्थानांतरित के लिए पूर्व नियम की बात करना उनके आधार पर गणना करना पूर्णतः गलत है ।

 

02 मांग – सेटप मामला है शिक्षा विभाग में छात्र हित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु भाजपा सरकार की दूरदर्शिता से 2008 सेटअप लागू कर विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हुई थी उद्देश्य यही था कि शिक्षा की गुणवत्ता विषय व योग्यता का सही महत्व ,मूल्यांकन हो विषय विशेषज्ञ शिक्षक द्वारा विषय के बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर हो छात्र विषय की बारियों को समझे वह पूर्व नियम को बदलकर 2008 सेटअप लाया था, लेकिन कुछ संगठन शिक्षक संवर्ग पदोन्नति की चाह व लाभ लेने छात्र की गुणवत्ता व हित को दरकिनार कर अपने हित में विषयवार बाध्यता की मांग कर स्वार्थ सिद्ध किये जिसका खामियाजा छात्रों के गुणवत्ता प्रभावित हो रही है ।

 2008 सेटअप में दर्ज संख्या के आधार पर गुणवत्ता हेतु- प्राथमिक /माध्यमिक /हाई व हायर सेकेंडरी संस्था में विषयवार शिक्षक की नियुक्ति पदोन्नति पद स्वीकृत की व्यवस्था की गई उन्हीं को अध्यापन करना है लेकिन नियुक्ति के बाद कई ऐसे शिक्षक व संस्था प्रमुख है नियुक्ति वाले विषय शिक्षक होने के बाद अन्य विषय शिक्षक से अध्यापन कार्य कर रहे हैं ।

     भाजपा द्वारा लागू किये 2008 सेटअप छात्रों के हित में बेहतर है लेकिन भौतिक रसायन व्याख्याता के लिए हाई स्कूल सेटअप में कुछ विसंगति भी है उसमें राज्य सरकार को आंशिक सुधार शिक्षक व छात्र हित में करने व प्रशिक्षण तथा विषयवार नियुक्ति ,अध्यापन का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता भी है जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा उठे ।

 भौतिक रसायन वाणिज्य व्याख्याता की सिर्फ हायर सेकेंडरी विषय में क्रमशः भौतिक रसायन वाणिज्य में नियुक्ति का प्रावधान है हाई स्कूल 9वी 10वीं विषय विज्ञान/ गणित में नहीं व अन्य सभी विषय हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत (नहीं ), विज्ञान( बायो), सामा. विज्ञान( भूगोल/ अर्थशास्त्र, राजनीति/ इतिहास) , गणित व्याख्याता का हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल विषय दोनों में नियुक्ति पदोन्नति स्थानांतरण लाभ का प्रावधान है बायो /गणित व्याख्याता को हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल विषय क्रमशः- 11वीं 12वीं बायो (और 9वी 10वीं विज्ञान ) / 11वीं 12वीं गणित( 9वी 10वीं गणित) दोनों में नियुक्ति पदोन्नति व स्थानांतरण लाभ शासन देते हैं हाई स्कूल में ( 9वी 10वीं का) 2 ही कॉलखंड पढ़ाते हैं भौतिक रसायन वाले को नियुक्ति पदोन्नति स्थानांतरण लाभ नहीं देते वही विज्ञान /गणित कई संस्थाओ में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। 

5 KM नजदीक हाई स्कूल पोष्ट रिक्त है अन्य सभी विषय वाले नियुक्ति पदोन्नति स्थानांतरण से जा सकते हैं भौतिक रसायन वाले (9वी 10वीं विज्ञान / गणित में) नहीं 70 KM व 100 KM दूर हायर सेके. में ही कार्य करेगा विसंगति है सेटअप में हुईं चूक के कारण भेदभावपूर्ण नियम को राज्य सरकार पाठ्यक्रम के अनुसार जिसमें SCERT द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है आंशिक सुधार कर विज्ञान में -भौतिक रसायन और बायो तीनों की नियुक्ति पदोन्नति का प्रावधान करें इससे छात्रों के विषय विज्ञान में भौतिक, रसायन ,बायो तीनों का सँस्थाओँ से अल्टरनेट बेसिक कंसेप्ट क्लियर होगा व भौतिक रसायन वाले को हाई स्कूल में कार्य करने अवसर मिल पाएगा DPI को राज्यभर के DEO/ BEO/ PRINCIPAL/LECTURER भौतिक रसायन का हस्ताक्षर ज्ञापन सौप सेटअप में आंशिक सुधार के बाद ही व्याख्याता नई नियुक्ति पदोन्नति व स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग किया है ।

 

03 मांग- लैब शिक्षक को विज्ञान व्याख्याता (भौतिक+रसायन+बायो ) के अध्यापन टीचिंग लर्निंग लैब की सामग्री प्रायोगिक कार्य व पर्यवेक्षक कार्य के साथ लैब सामग्री की सुरक्षा व व्यवस्थित क्रम में रखने हेतु लैब कार्य संचालन हेतु जंहा विषय के व्याख्याता है उस विषय अध्यापन कालखंड से मुक्त करने ताकि विज्ञान विषय विशेषज्ञ व्याख्याता भौतिक ,रसायन ,बायो के प्रायोगिक व बोर्ड पर्यवेक्षक कार्य मे सहयोग में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न न हो । DEO ने इस मामले पर आश्वासन भी दिए है।

 

04 मांग- लैब शिक्षक में नियुक्ति हेतु- 12वी गणित संकाय को प्राथमिकता देने मांग है , लैब में बायो संकाय वाले का रेशयो अधिक होने के कारण,भविष्य में नियुक्ति होने पर गणित वाले को प्राथमिकता देने नई नीति निर्धारण कर गणित व बायो का 2:1 में नियुक्ति करने की मांग DPI से की है – क्योंकि विषय व्याख्याता की अनुपस्थिति पर बायो वाले सिर्फ विज्ञान का अध्यापन कर सकते है गणित का नही जबकि गणित वाले विज्ञान गणित दोनों का अध्यापन कर सकते है छात्र हित व व्यवस्था में सुधार हेतु गणित वाले को लैब शिक्षक में प्राथमिकता देने की मांग की है ।

           मांग करने वालो में स्थानांतरित संगठन छत्तीसगढ़ व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन प्रांत अध्यक्ष व संभाग उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षा कांग्रेस रायपुर श्री लालबहादुर साहू ,प्रतिनिधि महादेव साहू श्री बी एल मंगेशकर , ऐ के मंडावी , ललित साहू चिंता राम साहू ,डी एस दीवान इत्यादि शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!