थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन


MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार उमा सिंह एवं थाना प्रभारी विनीत पांडे ने की, बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार उमा सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व हम सभी क्षेत्र वासियों का है, जिस तरह पुर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं. उसी प्रकार भविष्य में भी सहयोग करते रहें. सभी लोग आपसी एकता और सौहार्द पूर्वक पर्व को मनाएं. थाना प्रभारी विनीत पांडे ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें. शांति ब्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं,
उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कहा कि पत्थलगांव का इतिहास रहा हैं कि यहाँ सभी धर्मों के पर्व त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्वक आपसी भाइचारे के साथ मनाते आए हैं और आगे भी यही परम्परा कायम रहेगी मोहर्रम का त्योहार सभी लोग खुशी पुर्वक मनायेंगे, इस अवसर को प्रेम व भाइचारे के साथ मनायेंगे,
वहीं उन्होने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें ताकि कोई भी असमाजिक तत्वों के लोग अफवाह नहीं फैला सकें,इस अवसर पर मौलाना अब्दुल रहमान, फिरोज खान निजामुद्दीन खान,सरदार इंद्रजीत सिंह ,नवाब कादरी, मो साबिर तौफीक अंसारी ,अनवर अली ,मुस्तफा अंसारी ,मजीद अंसारी अबरान खान ,इमरान कादरी, अजाज अंसारी, सैयद अहमद शाह, रजा अंजुमन, मोनू खान, मनखुर ,शौकत मौलाना ,सिराज खान, यासीन खान, रेहान कादरी, इमरान कादरी, मुस्ताक राजा खान ,अबरार खान एवं शांति समिती के सद्स्य मौजूद रहे.