दो दीवारों के मध्य फांसी पर फंसा मिला व्यक्ति का शव

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव नगर के वार्ड क्रमांक 4 अम्बेडकर नगर में स्कुल और बाथरूम की दिवार के मध्य फांसी पर लटके युवक की लाश मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गयी है मृतक की पहचान फुन्चु कुम्हार ग्राम भैसा मुड़ा के रूप में हुयी है । मृतक हाल में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर कोयला फेक्ट्री गली में रहने वाले रिश्तेदार के यहा रुका था इस दौरान उसे दौरा आने पर वह भागकर बहार निकल कर दौड़ने लगा और उसके बाद से लापता था शाम को उसका शव दीवारों के मध्य फंसा मिला