पत्थलगांव में सड़क उखाड़ कांड BJP बोली हम नहीं, NH बोला हम भी नहीं, तो सड़क जेसीबी से उखाड़ी किसने?

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। बीते दिनों रात में एनएच सड़क की मरम्मत (पेच रिपेयर) में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया था। विरोध इतना तेज़ हुआ कि देखते ही देखते जेसीबी से सड़क उखड़ गई। अब इस मामले में नया ट्विस्ट यह कि सड़क उखाड़ने वाले कोई मिल ही नहीं रहे!भाजपा कार्यकर्ता कह रहे हैं हमने नहीं उखाड़ी…

एनएच वालों ने खुद खराब निर्माण की पुष्टि कर उखड़वाई है। वहीं एनएच अधिकारी कह रहे हैं हमने नहीं उखड़वाई किसी ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है! और इस बात का लिखित पत्र कलेक्टर को थमा दिया है।कलेक्टर महोदय ने भी दो टूक कहाघटिया निर्माण की शिकायत थी तो शिकायत करते, सड़क उखाड़ देने से जांच कैसे होगी और यदि पब्लिक ही खुद कार्रवाई करने लगे तो प्रशासन की ज़रूरत ही क्या है!

दिलचस्प बात यह है कि घटना वाली रात मीडिया मौके पर मौजूद थी। मीडिया के कैमरों के सामने ही एनएच अधिकारी कह रहे थे हाँ, खराब निर्माण है… उखड़वा रहे हैं।”लेकिन बाद में उन्हीं अधिकारियों ने पासा पलट कर जिला प्रशासन को लिख कर दे दिया किसी ने सड़क उखाड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है!

अब बड़ा सवाल यह बन गया हैआख़िर सड़क किसने उखड़वाई?भाजपा का कहना है अधिकारी रात में कुछ बोलते हैं, दिन में कुछ और।उधर सोशल मीडिया पर लोग मज़ाक में पूछ रहे हैं सड़क खुद ही टूटकर उठकर चली गई क्या?”भाजपा कार्यकर्ता एनएच प्रशासन के दोहरे रवैये से हैरान हैं, और जिले में ये मामला अब पत्थलगांव का ‘सड़क महाभारत’ बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *