22-को जनसुनवाई संपन्न कराने कुछ सफेदपोश-ठेकेदारों ने कोलवाशरी-संचालक से लिया पेटी में ठेका।
कोटा विकासखंड में 89-ग्राम पंचायत मे पेशा-एक्ट कानून लागू अमाली ग्राम पंचायत भी शामिल..फर्जी अनापत्ति प्रमाण ।
ईआई-रिपोर्ट में गड़बड़-झाला बाए-एयर निरंजन-केशरवानी कालेज का उल्लेख नहीं महामाया मंदिर, टाइगर रिजर्व, घोंघा कोरी जलाशय,घने बसाहट वाले ग्राम पंचायतों सहित नगर पंचायत कोटा के 2 वार्ड का भ्रामक उल्लेख।* *दिनांक:-11/12/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

*करगीरोड-कोटा:-22 दिसंबर को नगर पंचायत कोटा के वार्ड नंबर 13 में स्थित निरंजन केशरवानी कालेज में मुंगेली जिले के दबंग विधायक सांसद रहे स्व: निरंजन केशरवानी कालेज के नाम से संचालित कोटा कालेज में अमाली में खुलने वाले मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा कोलवाशरी की जनसुनवाई होनी है,जनसुनवाई से पहले ही अमाली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों सहित प्रभावित ग्राम पंचायत के आक्रोशित ग्रामीणों सहित पर्यावरण प्रेमियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि 22- दिसंबर की जनसुनवाई में गर्दा उड़ेगा..सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 22-दिसंबर को जनसुनवाई संपन्न कराने के लिए इलाके के कुछ सफेदपोश- ठेकेदारों ने कोलवाशरी-संचालक से पेटी में ठेका लेने की बात सामने आ रही है..उस पेटी कांट्रेक्टर के कोटा जनपद सदस्य के साथ हुई बातचीत का ऑडियो का खुलासा जल्द ही हरितछत्तीसगढ़ अपने अगले अंक में करेगा..कोटा विकासखंड में 89-ग्राम पंचायत मे पेशा-एक्ट कानून के दायरे में आता है..जहां की पेशा एक्ट लागू है, जिसमें अमाली ग्राम पंचायत भी शामिल है,इससे पूर्व हुए ग्राम पंचायत चुनाव में फर्जी तरीके से अनापत्ति प्रमाण लिए जाने की बाते भी सामने आने लगी है-?बिना ग्राम सभा..के पेशा एक्ट कानून में शामिल कमेटी के सदस्यों के जानकारी के बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं..?साथ ही पूरी ईआई-रिपोर्ट में गड़बड़-झाला की बाते निकलकर सामने आने लगी है, प्रमुख रूप से ईआई-रिपोर्ट ने बाए-एयर निरंजन-केशरवानी कालेज का उल्लेख नहीं महामाया मंदिर, टाइगर रिजर्व, दलहा पहाड़ा,घोंघा कोरी जलाशय, घने बसाहट वाले ग्राम पंचायतों सहित कोटा नगर पंचायत के 2 वार्ड के भ्रामक उल्लेख की बात भी सामने आ रही है।**छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कुछ दैनिक अखबारों के छोटे से कोने में सूचना प्रकाशन किया गया..की मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्राईवेट-लिमिटेड द्वारा ग्राम अमाली में लगाए जा रहे भारी माध्यम चक्रवात

प्रौद्योगिकी पर आधारित ग्रीनफील्ड वेट टाइप कोल वाशरी परियोजना 2.6 एमटीपीए कुल क्षेत्रफल 9.71 हेक्टेयर के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई 22/12/25 प्रात:11 बजे शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में रखी गई है..उक्त प्रस्तावित परियोजना के संबंध में आपत्ति सुझाव टीका-टिप्पणी इस सूचना के जारी होने के 30 दिवस के अंदर क्षेत्रीय कर्यालय छ.ग पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर में किया जा सकता है..इस बारें में स्थानीय ग्रामीणों सहित कुछ जागरूक जनप्रतिनिधियों ने कोलवाशरी का पूरजोर विरोध करने की बात कही ग्रामीणों ने कोलवाशरी खुलने को लेकर अपने वर्तमान व भविष्य की चिंताएं व्यक्त करते हुए कहा कि अमाली सहित आसपास के घने बसाहट वाले ग्राम पंचायत में प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ने लगी है..आसपास कृषि भूमि होने से किसानों ने अपनी फसलें खराब होने सहित स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएं होने की चिंताएं व्यक्त की स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है..स्थानीय ग्रामीणों सहित कोटा नगर पंचायत के जागरूक नागरिकों ने कोलवाशरी को “काल” बता रहे हैं।

इस संबंध में मौजूदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कोटा श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज ने हरित छत्तीसगढ़ को बताया कि कोलवाशरी खुलने से प्रभावित ग्राम पंचायतों के समस्त सरपंच/सचिव जिला पंचायत सदस्य सहित जनपद सदस्यों की 12 दिसंबर को जनपद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है बैठक के बाद ही इस बारे में ज़्यादा जानकारी दे पाऊंगी।**मौजूदा जनपद सदस्य धर्मेन्द्र देवांगन नें कहा कि अमाली ग्राम पंचायत में पेशा एक्ट कानून लागू है,मगर पेशा एक्ट कानून आमजनों के लिए है..उद्योगपति शासन प्रशासन के मातहत के लिए नहीं है..बिना ग्राम सभा के अनुमोदन के फर्जी तरीके से एनओसी दिया गया किसी भी स्थिति में कोलवाशरी खुलने नही दिया जाएगा..और अगर जिला प्रशासन को जनसुनवाई करनी ही थी तो वैधानिक रूप से अमाली सहित प्रभावित ग्राम पंचायतों के लोगो के बीच करनी थी..बजाए कोटा कालेज की आखिर किस बात का डर है।

अमाली में खुलने वाले कोलवाशरी को लेकर 22-दिसंबर को होने वाली जनसुनवाई में सोशल एक्टिविस्ट राधेश्याम शर्मा सहित सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल की पहुंचने की जानकारी प्राप्त हो रही है,ये दोनों सामाजिक कार्यकर्ता लगातार खुलने वाले कोलवाशरी सहित स्टील प्लांट को लेकर शासन प्रशासन सहित उद्योगपतियों को लेकर मुखर हैं, 22 को देखना दिलचस्प होगा अगर इन दोनों लोगों की जनसुनवाई के दौरान मौजूदगी होती हो तो।


