बगीचा हादसा : 3 की मौत, 30 घायल ,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने परिजनों को दिया ढांढसप्रदेश सरकार ने मृतकों को 5 लाख एवं घायलों को 50 हजार की राहत राशि

बगीचा हादसा : 3 की मौत, 30 घायल ,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने परिजनों को दिया ढांढस

प्रदेश सरकार ने मृतकों को 5 लाख एवं घायलों को 50 हजार की राहत राशि



जशपुर/बगीचा। मंगलवार रात बगीचा चराईडाढ़ मुख्य मार्ग पर जूरूडाड़ में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने प्रशासनिक अधिकारियों से मौके का जायजा लेते हुए कहा कि
“यह क्षति अपूरणीय है। हम सभी एक परिवार की तरह हैं और हम सभी सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। सालिक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की संवेदनशील सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि स्वीकृत की है।”उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे से पूरे जिले में शोक की लहर है।हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
बता दे कि घटना की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घायलों को 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों से बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायलों को उच्चस्तरीय उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *