
पत्थलगांव। नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में शासकीय ज़मीन पर अवैध निर्माण और कब्ज़े का मामला लगातार गहराता जा रहा है। ताज़ा घटनाक्रम में जनपद पंचायत परिसर स्थित शौचालय और कार्यालय क्षेत्र पर होटल विस्तार हेतु हो रहे निर्माण कार्य पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग (नजूल) की रिपोर्ट के आधार पर इस निर्माण पर तत्काल रोक का आदेश जारी किया गया है।

सवालों के घेरे में राजस्व अमला
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह तो केवल एक उदाहरण है। बस स्टैंड क्षेत्र में अधिकांश दुकानदार शासन की भूमि पर पक्का निर्माण कर चुके हैं। आरोप यह भी है कि पूर्ववर्ती शासनकाल में कुछ दुकानदारों को वास्तविक कब्ज़े से अधिक रकबे का पट्टा दिलवाने में राजस्व अमले ने भूमिका निभाई।कथित रूप से 850 वर्गफुट के कब्ज़े को 1100 वर्गफुट दिखाकर पट्टा जारी किया गया, जिसके चलते अब जनपद पंचायत भवन और शौचालय जैसी सार्वजनिक संपत्तियों पर भी कब्ज़े का खतरा मंडरा रहा है। यह गंभीर सवाल उठाता है कि उस समय तहसीलदार और एसडीएम ने मौके का सही मुआयना क्यों नहीं किया?
निष्पक्ष जांच की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कई बड़े अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ सकती है। अवैध कब्ज़ों और गलत पट्टों की आड़ में की गई गड़बड़ियों को उजागर करना प्रशासन की साख के लिए भी आवश्यक है।
