Entertainment

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कोरवा बाहुल्य गाँव जामपानी मे लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कोरवा बाहुल्य गाँव जामपानी मे लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

*जशपुरनगर* मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर, जिले के ,फरसाबहार ब्लाक के कोरवा बाहुल्य जामपानी गांव में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का आयोजन, इस गाँव के स्थानीय रहवासियों को त्वचा संबंधी बीमारी की सूचना सीएम निवास को मिलने पर की गईं थी.जानकारी के अनुसार,सोमवार को कुछ समाज सेवक इस गांव में नववर्ष की शुभ अवसर पर,जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने के लिए पहुंचे थे। कपड़ा वितरण के दौरान,समाज सेवकों की जानकारी में इस गांव में त्वचा संबंधी बीमारी की जानकारी मिली। समाज सेवकों ने सीएम निवास से इस जानकारी को साझा करते हुए,पीड़ित ग्रामीणों की सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,कलेक्टर डा रवि मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल जामपानी में स्वास्थ्य शिविर लगा कर,ग्रामीणों का जांच व उपचार करने का निर्देश दिया। मंगलवार को स्वास्थ्य अमला यहां शिविर लगा कर,लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें 8 ग्रामीण दाद और खुजली से पीड़ित मिले। इनमें 7 की उम्र 0 से 10 साल के बीच थी। इन सभी पीड़ितों को आवश्यक दवा देने के साथ ही चिकित्सकों ने शरीर को साफ रखने की सलाह दी है।

 

*स्वास्थ्य संबंधी लगातार मिल रही है सहायता -*

 

बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सहायता के लिए जशपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों से लगातार जरूरतमंदों द्वारा काल किया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में,जरूरतमंदों की तत्काल सहायता के लिए पहल की जा रही है। बीते 15 दिनों के अंदर ही,बगिया स्थित सीएम निवास में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सहायता के लिए जशपुर जिला सहित पूरे प्रदेश से सैकड़ों काल आ चुके हैं। इन सभी काल को गंभीरता से लेते हुए,सीएम निवास ने पीड़ितों की सहायता के लिए पुख्ता व्यवस्था कर,उन्हें राहत पहुंचाई है।

*स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सख्ती*

 

उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पदभार ग्रहण करने के बाद,प्रदेश के आला प्रशासनिक अधिकारियों की पहली बैठक में ही स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सख्ती दिया था। मुख्यमंत्री साय ने एंबुलेंस सेवा में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए,सेवा प्रदाता कंपनी को,काल मिलने के आधा घंटे के अंदर,मौके पर पहुंचने के सख्त निर्देश दिया है। इसी प्रकार,प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में सस्ती जेनरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। ताकि,जरूरतमंदों को महंगी दवाईयां खरीदने के लिए परेशान ना होना पड़े। मुख्यमंत्री की इस पहल से प्रदेश भर में सुशासन आने की उम्मीद बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!