हरित छत्तीसगढ़ डाट कॉम की खबर का त्वरित असर :मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से मरम्मत स्कूल का उड़ा छज्जा फिर लगाया गया, बच्चों को मिली अध्यापन की सुविधा

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत फरसाटोली में शास पूर्व माध्यमिक शाला में हुए मरम्मत कार्य के पश्चात स्कूल का छज्जा उड़ जाने की खबर को हरितछत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रशासन में उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल स्कूल में छज्जा लगवा कर बच्चों को राहत पहुंचाई है। बता दे की स्कूल का छज्जा उड़ जाने के बाद यहां के बच्चे को वैकल्पिक तौर पर अन्य कमरे में बैठा कर अध्यापन कराया जा रहा था जिससे बच्चों के साथ-साथ यहां शिक्षकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस मामले को लेकर हरित छत्तीसगढ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल मरम्मत के दावों की पोल खोलते हुए छज्जा उड़ जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन सक्रिय हो उठा और तत्काल स्कूल में छज्जा मरम्मत कार्य करवाया है। बता दे की स्कूल का छज्जा उड़ जाने के संबंध में शिक्षको समेत ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को कई बार गुहार लगाकर स्कूल का मरम्मत पुनः कराए जाने का निवेदन किया जा चुका था परंतु प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी अब खबर प्रकाशन के दूसरे ही दिन प्रशासन हरकत में आया और बच्चों को राहत पहुंचाई है। स्कूल का पुन :मरम्मत हो जाने पर स्थानीय ग्रामीण , शिक्षकों व बच्चों ने हरित छत्तीसगढ़ की टीम को धन्यवाद दिया है।