
MO NO- 9340278996,9406168350
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी के घिर गए। किसी तरह 3 कर्मचारी बच गए, लेकिन एक अधिकारी पानी की तेज बहाव में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है।यह घटना कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी की है, जहां दोपहर 2 बजे के बाद 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे खदान में जल भराव की स्थिति को देखने के लिए एसईसीएल के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर अपने तीन साथियों के साथ निरीक्षण करने निकल गए।उनकी लाश आज बरामद की गई है। मृत अधिकारी की पहचान डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर के रूप में हुई है।
सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम
SECL प्रबंधन जहां पूरे वर्ष कोयला दोहन में लग रहा वही अपने अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा की में बड़ी चूक कर बैठा। SECL के सीएमडी लगातार दौरा करते हैं और सिर्फ और सिर्फ कोयला उत्खनन पर कार्य करते हैं लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर कॉल प्रोडक्शन को ही बढ़ावा दे रहा है सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं।