रायपुर।

MO NO- 9340278996,9406168350
छत्तीसगढ़ के बिजली दरों में लगभग 25 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी हुई हैं।जिसको लेकर के उद्योगपतियों ने विरोध में मोर्चा खोला दिया है। इस मामले पर उद्योपतियों ने कहा कि, उद्योगों के सामने महंगी बिजली के कारण एक बड़ा संकट अब पैदा हो गया है. ऐसे में इसके प्रभाव से प्रदेश के सभी फैक्ट्रियां बिजली दर में 29 जुलाई की रात से बढ़ोतरी के विरोध में बंद हो जाएंगी। इसके साथ ही सोमवार कि रात से बंद रहने वाली फैक्ट्रियों में फेरो एलाय फैक्ट्रियां और मिनी स्टील, प्लांट शामिल रहेगी, जानकारी के मुताबिक इसकी संख्य लगभग करीब 200 के आस पास है.उद्योगपतियों का कहना है कि सोमवार को इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जाएगी।छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके चलते उद्योगों की उत्पादन लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है और हर उद्योग को 25 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।