न्योता भोज में शामिल हुवे भाजपा नेता प्रकाश और कुंवर साय
कांसाबेल।शिक्षा सप्ताह के आखरी दिन जिला संयोजक आई टी सेल प्रतीक प्रकाश सिंह एव कुंवर साय मण्डल महामंत्री महादेवडाँड़ ने प्राथमिक शाला घुघरी पहुंचकर बच्चों को शिक्षा सप्ताह के दौरान स्कूल में हुवे स्थानीय खेलों के साथ ही स्वदेशी खेल से मिले प्रेरणा की जानकारी ली, उन्होंने इस दौरान बच्चों के साथ न्यौता भोज भी किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ भोजन कर बहुत अच्छा लगा और बच्चों ने भी अपने साथ पा कर जोरदार तालियां बजा कर खुशियां जाहिर किया इस अवसर पर प्रतीक सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय की सरकार में स्कूली बच्चों को मिल रही सुविधाएं को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुवे कहा कि न्योता भोज और शिक्षा सप्ताह जैसे योजना के माध्यम से हमे नन्हे बच्चों के साथ जुड़ने का मौका मिला।