Uncategorized

प्रचार के अंतिम-दिन अटल का दिखा प्रताप..विपक्षी खेमा दिखा निर्बल..रैली में उमड़ा जनसैलाब।

प्रचार के अंतिम-दिन अटल का दिखा प्रताप..विपक्षी खेमा दिखा निर्बल..रैली में उमड़ा जनसैलाब।

स्व: मथुरा-प्रसाद-पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की कर्मभूमि रही कोटा-विधानसभा-कांग्रेस का गढ़ था,और आगे भी रहेगा।*

*17-नवंबर को 17-सालों का सुखा समाप्त होगा…विकास कार्यो की मिलेगी सौगात।**कोटा के किसान भाजपा नेता सुरेंद्र मिश्रा ने अटल श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।**

दिनांक:-16/11/2023*

मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।

**कोटा/बेलगहना/रतनपुर:-कांग्रेस पार्टी के पितृपुरुष स्व: मथुरा प्रसाद स्व: पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की कर्मभूमि रही कोटा-विधानसभा-कांग्रेस का गढ़ था, और आगे भी रहेगा, पिछले 17-सालों से कोटा विधानसभा की जनता-जनार्दन बिजली-पानी-सड़क-शिक्षा-स्वास्थ-रोजगार-परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही, 17-नवंबर को कोटा-विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद कांग्रेस-पार्टी को मिलेगा, 03-दिसंबर को भरोसे का प्रतीक बन चुके प्रदेश के माननीय-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी, कांग्रेस-पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहले ही दौरे में कोटा-विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्यो की सौगात-मिलेगी, प्रचार के अंतिम दिन रैली में उमड़े जनसैलाब के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव कहिन।**17-नवंबर को 17-सालों का सुखा समाप्त होगा…विकास कार्यो की मिलेगी सौगात:–**आगे कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 17-सालों से बुनियादी-सुविधाओं को तरसती कोटा विधानसभा की जनता-जनार्दन का सूखा समाप्त होगा, 2018 के विधानसभा-चुनाव में कोटा विधानसभा के मतदाताओं को कुछ लोगो के द्वारा भावनात्मक रूप से दिगभ्रमित कर दिया गया था, पर इस बार कोटा-विधानसभा की जनता-जनार्दन भ्रमित नही होगी, इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता विधिराम-सिदार पर अज्ञात लोगों के द्वारा रास्ता पूछने के बहाने किए गए जानलेवा हमला को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस-उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा कि, कोटा विधानसभा में रहने वाले लोग शांतिप्रिय है, और कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक-तरीके शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ने में विश्वास करती है, वो विपक्ष का पूरा सम्मान करती है, पर अगर लोकतांत्रिक-व्यवस्था का माखौल उड़ाया जाएगा, आदिवासी-समाज के वरिष्ठ-नेता या कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया जाएगा तो उसका जवाब भी दिया जाएगा, ऐसे लोग कोटा-विधानसभा से बाहर निकल नही पाएंगे, मेहमान बनकर आय है, मेहमान ही रहे, कानून-व्यवस्था खराब करने की कोशिश की जाएगी तो कानून के तरीके से ही उसका जवाब दिया जाएगा।**रैली में उमड़ा लोगो का जनसैलाब:—-**प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा-क्षेत्र के कोटा-रतनपुर-बेलगहना में कांग्रेस जे वरिष्ठ-महिला-पुरुष नेताओं-कार्यकर्ताओ-युवा-संगठन की उपस्थिति में रोड शो किया, कोटा नगर की रैली में तो मानो सुनामी ही आ गई थी, ऐसा-जनसमूह कांग्रेस पार्टी की रैली में पहली बार उमड़ा था, रैली में हजारों की संख्या में शामिल लोगों की उपस्थिति को विपक्षी खेमो की नींद उड़ती दिखाई दी, शाम होते होते विपक्षी दलों के चुनाव कार्यलयों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया, रैली को देखने वाले नगर के लोगो की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी, लोगो ने कहा की कोटा के चुनावी इतिहास में ऐसा-जनसैलाब कभी नही उमड़ा कांग्रेस की सरकार के कार्यों 2023 के लिए किए गए जन घोषणापत्र के वादे एवं कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के छवि के कारण आज कार्यकर्ताओं के साथ कोटा की जनता भी अपना समर्थन देने रैली में शामिल हुई कांग्रेस-प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का रेलवे-स्टेशन चौक से जयस्तंभ नाका चौक तक विजयी श्री का तिलक लगाकर नगर वासियों ने स्वागत किया।**कांग्रेस के वरिष्ठ-नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव की जवाबदारी को संभाल लिया हैं:–**रैली के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-युवा कार्य- कर्ताओ की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ-नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव की जवाबदारी को संभाल लिया हैं,मैं कोटा के कार्यकर्ताओं बूथ-जोन-सेक्टर के अध्यक्षगण की मेहनत और लगन के बल पर ही इस चुनाव समर में उतरा हूं,आज की रैली में कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत दिखाकर यह सिद्ध कर दिया कि कोटा कांग्रेस का गढ़ था और आगे भी रहेगा, अटल श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा की जनता-जनार्दन खासकर महिला-पुरुष मतदाताओं-युवाओं से 17-नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!