CM विष्णुदेव साय के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट,शातिर ठगों ने लोगों को भेजा फ्रेंड रिक्वेस्ट



MO NO- 9340278996,9406168350
छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम का नया मामला सीएम विष्णुदेव साय से जुड़ा है शातिर साइबर ठग ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा गया है। इस मामले को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई है. आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ACCU की टीम मामले की जांच कर रही है.दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के फेक अकाउंट की बात सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सूबे के मुखिया के नाम पर ठगी की इतनी बड़ी साजिश रच डाली। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।