
प्रसाद खाने वालों को लगाई जा रही कुत्ता काटने वाली वैक्सीन, दहसत में गाँव 

MO NO- 9340278996,9406168350
पखांजुर- छत्तीसगढ़ के पखांजुर के ग्राम विवेकानंद नगर में सत्यनारायण पूजा में प्रसाद साद बनाने में जिन दो गायों के दूध का उपयोग किया गया था। उन दोनों गायों को गाँव के पागल कुत्तों ने काटा हुआ था। सत्यनारायण पूजा के करीब दो महीने बाद दोनों गायों की रैबीज के कारण मौत हो गई. इस बीच पशु पालक ने उन गायों के दूध को गांव में बेच दिया. जो दूध बेचा गया उसका गांव में हुई सत्यनारायण की कथा के बाद प्रसाद बनाकर बांटा गया. जब गायों की मौत हुई तो ग्रामीणों में डर बैठ गया. स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को रैबीज के इंजेक्शन लगाए.ग्रामीणों के मुताबिक, पशु पालक को इसकी जानकारी थी. उसने गोपनीय तरीके से अस्पताल जाकर पहले ही रैबीज की वैक्सीन ले ली थी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों में रैबीज फैलने का डर सताने लगा. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इससे किसी भी खतरे से मना किया है. उनके अनुसार, रैबीज की वैक्सीन एहतियात के तौर पर लगाई गई है. दूध पीने और उसकी मिठाई खाने से रैबीज के खतरे से मना किया है.