मंगरेलगढ़ मांड नदी से कांवर में जल भरकर पैदल कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए है
अम्बिकापुर..(सीतापुर/श्याम चौहान)..हर साल की तरह इस साल भी सावन माह के पावन अवसर पर नगर से कांवरियों का। दल आज कावर लेकर कैलाश गुफा के लिए रवाना होगा। इसके लिए काँवरिया सेवा संघ द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। आज सुबह कांवरियों का दल वाहन के माध्यम से मंगरेलगढ़ पहुंचा है जहाँ मांड नदी से कांवर में जल भरकर पैदल कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए है
वही कांवरियों के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह रुकने एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा काँवरिया सेवा संघ द्वारा ग्राम सरमना के स्कूल प्रांगण में भोजन की व्यवस्था की गई है। यहाँ के बाद कांवरियों का दल पदयात्रा करते हुए सामरबार आश्रम पहुँचेगा। जहाँ संघ द्वारा खाने पीने की व्यवस्था के साथ भजन संध्या एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है।
वही कल सोमवार को सामरबार से कांवर उठाकर कांवरियों का दल कैलाश गुफा के लिए रवाना होगा। जहाँ शिवालय में जलाभिषेक के साथ कांवर यात्रा का समापन किया जायेगा।