
*दिनांक:-19/12/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।**करगीरोड-कोटा:-गुरु-घासीदास बाबा की जयंती पर लिटिया ग्राम पंचायत के उपसरपंच रंजीत कुमार पात्रे के द्वारा मोहंदी ग्राम में समाज के बड़े-बुजुर्ग व युवाओं की उपस्थिति में बाबा जी के पूजापाठ के बाद प्रसाद के रूप में खीर पूरी वितरण का कार्यक्रम रखा गया..

जिसमें सामाज के लोगो सहित पंचायत के ग्राम-वासीयो ने बढ़-चढ कऱ हिस्सा लिया..साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन के साथ आने वाली नई पीढ़ी को गुरु घासीदास बाबा जी के मानवता के लिए दिए संदेश के अनुसरण करने की बात कही।

