प्रभु इंटर प्राईजेज ने 151 पौधे का रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
प्रभु इंटर प्राईजेज ने 151 पौधे का रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पत्थलगांव- पत्थलगांव के प्रतिष्ठित ट्रेक्टर व बाईक शोरूम प्रभु इंटर प्राईजेज के संचालक प्रभुशंकर नायक ने क्षेत्र के हरियाली से वंचित जमीनों पर 151 नग पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित कर मंगलवार को जशपुर रोड नेशनल हाईवे सड़क के किनारे एव तालाब किनारे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर उपस्थित संचालक प्रभु एव एनी कर्मचारियों ने पौधे रोपे तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी ने पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रभु ने बताया की क्षेत्र का कोई भी नागरिक पौधरोपण के कार्य में उनसे हर संभव सहयोग ले सकता है उनके पास स्थित गड्ढा करने हेतु ड्रिल मशीन समेत विभिन्न प्रजाति के पौधे उपलब्ध है। जिसका पौधरोपण में उपयोग कोई भी नागरिक कर सकता है बता दे की प्रभु इंटर प्राईजेज के द्वारा क्षेत्र में इस वर्ष अलग-अलग जगहों पर वृहद रूप से पौधरोपण करने की योजना बनाई गई जिसमें लगभग 151 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम के बारे में आगे जानकारी देते हुए संचालक ने बताया कि आज पत्थलगांव क्षेत्र में तापमान का अंतर विगत दो-तीन वर्षों में लगभग 3 से 5 डिग्री बढ़ चुका है जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है जिसके कारण लोगों में पौध रोपण का प्रतिशत बढ़ते जा रहा है सभी को हरियाली की आवश्यकता समझ आ रही है एवं चिंता हो रही है। हमारे संस्थान के सदस्यों के द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पौध रोपण का कार्य किया जा अर्ह है उन्होंने बताया की लोगो के निवेदन करने पर पौधरोपण करने के लिए पूरी टीम को संसाधन के साथ भेजी जाएगी।