घर से भाग बेटी ने की शादी, शर्मिंदा हो पिता ने दी जान

MO NO- 9340278996,9406168350
jashpur- जिस घर में लोग बेटी की शादी की बाँट जोह रहे थे। वहां अब मातम पसरा हुआ था। लगभग दो महीने पहले घर की बेटी दहलीज लांघकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई तो बाप ने शर्मिंदा होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना का एक और दुखद और शर्मसार करने वाला पहलू ये रहा कि बेटी के इस तरह भाग जाने के बाद से ही बाप काफी मायूस रहने लगा और हर जगह अपने आप को शर्मिंदा मान चुप चाप रहने लगा था लेकिन कोई उस पिता की मनो: स्थिति को नहीं भांप पाया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।मामला पत्थलगांव के सुसडेगा पंचायत का है मृतक का नाम मेंहद्र महंत पिता कुंजल दास उम्र 40 वर्ष सुसडेगा निवासी है बता दे की वह कल से ही घर से लापता था, आज सुबह गांव के धुर्री तालाब किनारे एक पेड़ में फांसी में लटका मिला फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है।