मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षको से किया वादा पूरा करने के लिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने बनाई बड़ी रणनीति
रायपुर
मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षको से किया वादा पूरा करने के लिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने बनाई बड़ी रणनीति
गारंटी पर हुआ निर्णय तो करेंगे बड़ा सम्मान बात नहीं बनी तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर करेंगे अनोखा आंदोलन मोदी की गारंटी विषय में शिक्षक विचार संगोष्ठी
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक राजधानी रायपुर में राजपत्रित अधिकारी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उक्त बैठक में मोदी की गारंटी में किया गया वायदा सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने पर बनी कारगर रणनीति
फेडरेशन की टीम मुख्यमंत्री और उनके केबिनेट मंत्रियों से मिलकर मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षको से किया वादा पूरा करने की अपील करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने बताया कि आज राजधानी में प्रदेश संगठन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष बैठक में जुटे जिसमें यह तय किया गया की 5 सितंबर से पूर्व अगर मोदी की गारंटी के तहत किया गया वादा पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी केबिनेट के मंत्रियों से मिलकर वेतन विसंगति का निदान करने का निवेदन करेंगे बात बनी तो करेंगे विराट शिक्षक सम्मेलन और बात नही बनी तो छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन शिक्षक दिवस के दिन सांकेतिक आंदोलन।
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने आगे जानकारी देते हुए कहा की आज की बैठक में फेडरेशन में विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमे कोर कमेटी, डेलिगेशन कमेटी, ड्राफ्ट कमेटी अनुशासन समिति में प्रदेश पदाधिकारियों को स्थान देकर महती जवाबदारी दी गई है।
बैठक में संघ की सदस्यता अभियान के साथ साथ वार्षिक कार्य योजना का निर्माण किया गया।
फेडरेशन आगामी आंदोलन की तैयारी को लेकर संकुल ब्लाक व जिला में बैठकों के लिए कार्यक्रम भी जारी किया गया जिसके तहत संकुल स्तरीय बैठके दस अगस्त को प्रदेश भर में आयोजित होगी।
17 अगस्त कोब्लाक की बैठके आयोजित की जाएंगी
24 अगस्त को जिला कार्यकारणी की बैठक जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी उक्त बैठक में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर होने वाले आंदोलन /सम्मेलन को लेकर रणनीति बनाई जाएंगी साथ ही संघ की सदस्यता अभियान सहित एक पेड़ मां के नाम के तहत फेडरेशन के सदस्य अपनी शालाओं और ग्राम में करेंगे पोधा रोपण और एक साथ एक तिथि में लगाए जाएंगे हजारों पौधे।
बैठक में अन्य संघीय गतिविधियों पर मंथन किया जाना तय किया गया है।,बसंत कौशिक, , सीडी भट्ट,कौशल अवस्थी सिराज बक्स रंजीत बनर्जी ईस्वर चन्द्राकर ,अश्वनी कुर्रे ,संकीर्तनंद ,राजकुमार यादव, शेषनाथ पांडे, राजू टंडन ,दिलीप लहरे, रिता भगत ,महेश शेट्टी ,अभिजीत तिवारी , प्रदीप पटेल, नीलम वर्मा ,राजेंद्र नवरंग, जिला अध्यक्ष हेम कुमार साहू जिला अध्यक्ष दिनेश नायक जिला अध्यक्ष शंकर नेताम ,राजेश शर्मा कोमल साहू रविंद्र राठौर देवेंद्र हरमुख रमेश साहू राम लाल साहू ढोला राम पटेल आदि उपस्थित थे।