मुकुन्द उपाध्याय की पहल पर डीपीआई संचालक ने कहा प्रदेशभर के शिक्षकों का ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकृत किये जायेंगे,जल्द होगी त्रुटि रहित अंतिम वरिष्ठता सूची जारी,अधिक से अधिक शिक्षक जल्द बनेंगे व्याख्याता*
मुकुन्द उपाध्याय की पहल पर डीपीआई संचालक ने कहा प्रदेशभर के शिक्षकों का ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकृत किये जायेंगे,जल्द होगी त्रुटि रहित अंतिम वरिष्ठता सूची जारी,अधिक से अधिक शिक्षक जल्द बनेंगे व्याख्याता*
*छत्तीसगढ़ व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, सादिक़ अंसारी,विनय झा,अवधेश वर्मा,जय प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय डी पी आई में 7 अगस्त 2024 को आदरणीया संचालक मैडम जी द्वारा विधिवत छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय को मीटिंग हेतु बुलाया गया था,।मीटिंग की शुरुआत में संचालक मैडम जी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों से अपना परिचय बताने हेतु कहा,परिचय प्राप्त उपरांत व्याख्याता पदोन्नति विषयक अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु विस्तृत चर्चा की,जिसपर सबसे सुझाव मांगे गये, जिस पर मुकुन्द उपाध्याय ने संचालक मैडम जी से कहा कि जिस प्रकार लगभग सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे है तो क्यो न वरिष्ठता भी गूगल शीट के माध्यम से की जाये।जिससे प्रत्येक शिक्षक अपनी सम्पूर्ण जानकारी स्वयं गूगल शीट में भर सके।ताकि बार बार हो रही त्रुटि और परेशानी शिक्षकों व विभाग को न हो। साथ ही मुकुन्द उपाध्याय ने ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया पर भी अपनी बात रखी और आग्रह किये सभी व्यवस्था बहुत अच्छा है मगर सिर्फ आकस्मिक अवकाश ऑनलाइन में कई तकनीकी दिक्कत होगी,उस पर मैडम जी लगभग 20 मिनट ऑनलाइन अवकाश की समस्त प्रक्रिया व उसके लाभ,बारीकियों को समझाई, और उन्होंने कहा है अभी यह प्रक्रिया हम ट्रॉयल कर रहे है आप सभी सहयोग करिये साथ ही साथ ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे,इस पर सभी प्रतिनिधियो ने आदरणीय संचालक मेडम जी के निर्णय का स्वागत किये, और बहुत ही अच्छे तरीके से मैडम जी ने समस्त प्रतिनिधियो की बातों को सुनी,और एक स्वच्छ, सौहाद्र माहौल में मीटिंग सपन्न हुई।डीपीआई के इतिहास में यह पहली मीटिंग थी,सभी पदाधिकारियों ने संचालक मैडम जी के इस निर्णय का स्वागत व सराहना किये,।मुकुन्द उपाध्याय ने बताया कि आदरणीया संचालक मैडम जी प्रदेसभर के शिक्षकों के हित मे गम्भीर है और बहुत अच्छे से कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के लगातार प्रयास के परिणाम स्वरूप अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के पूर्व किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इस विषयक प्रत्येक संभागवार उक्त सूची अवलोकन के लिए 5वो संभाग से पदाधिकारियों का नाम मांगा गया जिसपर सभी संगठनों के पदाधिकारियों के अधिकृत नाम आदरणीय श्री चावरे सर जी को दे दिया गया है।व डीपीआई द्वारा संभागवार तिथि जारी कर दी गई है जिसकी जानकारी मुकुन्द उपाध्याय को दी गई थी,।जो प्रदेशभर के शिक्षकों को समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत हो गया है।मीटिंग समाप्ति पश्च्यात मुकुन्द उपाध्याय, सादिक़ अंसारी,जयप्रकाश झा,विनय झा,अवधेश वर्मा की टीम ने आदरणीय चावरे सर ,श्री प्रवीण श्रीवास्तव सर जी के साथ बैठकर लगभग 40 मिनट तक पदोन्नती संबधि समस्त समस्याओं,के निराकरण हेतु (कटऑफ,कोर्ट, डीएड,आदि समस्त विंदुओं पर)सुझाव दिए ताकि प्रदेसभर से व्याख्याता पदोन्नति की बाट जोह रहें शिक्षकों की पदोन्नति जल्द हो सके! आज संचालक लोक शिक्षण श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा जी द्वारा आयोजित की गई समस्त संगठनों को बुलाकर जो मीटिंग की पहल की उक्त निर्णय का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया आज के इस बैठक में डीपीआई कार्यालय के अधिकारी गणों में श्री आशुतोष चावरे,श्री ए एन बंजारा, श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी और समस्त संगठनो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे*