Chhattisgarh

पंगसुवा में बालिका वर्ग कब्बड़ी प्रतियोगिता का लैलूंगा ने लहराया जीत का परचम, धरमजयगढ़ को 18 पॉइंट से करारी शिकस्त, गाला की टीम चौथे नम्बर पर

पंगसुवा में बालिका वर्ग कब्बड़ी प्रतियोगिता का लैलूंगा ने लहराया जीत का परचम, धरमजयगढ़ को 18 पॉइंट से करारी शिकस्त, गाला की टीम चौथे नम्बर पर

 

पत्थलगांव । पत्थलगांव के पंगसुवा में नागवंशी कल्याण युवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान नाग पंचमी के अवसर पर बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 

 किया गया.जिसका समापन कार्यक्रम में सरपंच करीना नाग उपसरपंच रामरतन नाग, कृतराम नाग, संतकुमार नाग, श्यामलाल नाग, पूर्व बीडीसी अजय राजपूत, सम्पत नाग धरमसाय नाग खगेश्वर नाग मुख्य रूप से उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा नागदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर 

इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले मैं पहुंची टीम धरमजयगढ़ और लैलूंगा के बीच में खेला गया जिसमें लैलूंगा की टीम ने 18 पॉइंट से बढ़त बनाकर इस प्रतियोगिता की विजेता रही जिनको डॉक्टर सुश्री मालती नाग के सौजन्य से (11000 एवम विजेता कप)वहीं पर धर्मजयगढ़ इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही जिनको थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग द्वारा (7000 एव उपविजेता कप) और तृतीय पुरस्कार रायगढ़ एवं चतुर्थ स्थान पर गाला की टीम रही . उक्त प्रतियोगिता में उपस्थित नागवंशी युवा कल्याण समिति के प्रांताध्यक्ष संत कुमार नाग ने इस आयोजन के बारे में युवा साथियों को संबोधित करते हुए हर्ष हो रहा है कि जशपुर क्षेत्र में पहली बार बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन से क्षेत्र की बहनों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का नागवंशी समाज ने अच्छा मौका दिया है आज के दौर में हमारी बहनें बेटियां समाज के हर क्षेत्र में चमुखी विकास कर रहीं है.उक्त आयोजन का मंच संचालन चंद्रशेखर नाग जयराम नाग द्वारा किया गया

उक्त प्रतियोतिया को सफल संचालन में समिति के सदस्य

रामेश्वरी नाग, कौशल्या नाग, मंजू नाग पार्वती नाग, सीमा नाग, सरोज नाग प्रदीप नाग अनित, नंदू बाघ का सक्रिय भूमिका रही.neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!