जोगपाल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जोगपाल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर भारत माता की पूजा के साथ की गई। स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया जी व प्रिंसिपल श्री एस. एस. आर्या जी, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में विद्यार्थियो ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया।इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे विद्यार्थियो ने फ्रीडम फाइटर के रूप में प्रदर्शन किए, देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य संगीत और नाटक के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के मैगजीन का उदघाटन किया जिसे ‘ *माई मिरर’* नाम दिया गया। मैगजीन शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए हैं। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति रही।स्कूल डायरेक्टर सरणजीत सिंग भाटिया ने अभिभावकों और विद्यार्थियों स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है ।यह हमें अपने महान नेताओं के प्रेरक यात्रा निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है तो हमारा यह फ़र्ज़ बनता है कि हम उसको बरकरार रखें। स्कूल के स्कूल के प्रिंसिपल एस एस आर्या जी ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को हमेशा याद रखने के लिए कहा ।छात्रों और विद्यार्थियों में मिष्ठान वितरित की गई इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और विद्यार्थी सम्मिलित रहे । इस तरह कार्यक्रम का समापन सफलता पूर्वक हुआ।