लुड़ेग मार्ग पर सड़क में पलटी पिकअप, टला बड़ा हादसा

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। पत्थलगांव लुडेग मार्ग पर लुडेग के समीप निर्माणाधीन एन एच 43 सड़क के पास एक पिकअप सड़क में ही पलट गई। पिकअप के गिरने से पिकअप में रखा सीमेंट की बोरी सड़क में बिखर गया। गनीमत रही कि गाड़ी सड़क में ही पलट गई अन्यथा खेत में गिरने से जानमाल का नुकसान अधिक हो सकता था। गाड़ी के गिरने के बाद कुछ समय तक बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई जिसे बाद में जेसीबी के माध्यम से पिकअप को हटाकर बहाल कर दिया गया।