Chhattisgarh

विधायक गोमती साय के पहल पर एयर एंबुलेंस से लाया गया मजदूर का शव मृतक के परिजनों ने विधायक का किया आभार

विधायक गोमती साय के पहल पर एयर एंबुलेंस से लाया गया मजदूर का शव

 

मृतक के परिजनों ने विधायक का किया आभार

 

एक माह पूर्व अपने गांव मठपहाड़ से तमिलनाडु गया था मजदूरी करने

बागबहार पत्थलगांव विधानसभा के संवेदनशील विधायक गोमती साय के पहल पर बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम मठपहाड़ के एक मजदूर जो कि तमिलनाडु मजदूरी करने गया था तथा सड़क दुर्घटना में उसका निधन हो गया ,उसके शव को एयरलिफ्ट द्वारा रायपुर लाया गया तथा शव वाहन से घर तक पहुंचाया गया ।विधायक गोमती साय के इस संवेदनशीलता प्रयास से मृतक के परिजनों ने आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम मठ पहाड़ निवासी अरुण केरकेट्टा पिता फिलिप केरकेट्टा उम् 22 वर्ष जो एक माह पूर्व तमिलनाडु मजदूरी करने गया था तथा वहां मजदूरी का काम करता था इसी दौरान दिनांक 11 अगस्त को सुबह 8से 9 बजे चाय पीने कृष्णा गिरि गया था जहां जाते समय पीछे से कार ने टक्कर मार दिया जहां मौके पर उसकी मौत हो गई ।घटना उपरांत चाय दुकान वाले ने पुलिस को सूचना दिया जहां पुलिस बल ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचा तथा शव को अस्पताल के मर्चियुरी कक्ष में रखा गया था, परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजन द्वारा शव लाने हेतु भाजपा कार्यकर्ता हेमंत यादव से मिले जहां मृतक के परिजन व भाजपा कार्यकर्ता हेमंत यादव विधायक गोमती साय से 14 अगस्त को मिले। जहां मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक गोमती साय ने एयर लिफ्ट का व्यवस्था कर तमिलनाडु से रायपुर लाया गया तथा राजधानी रायपुर से शव वाहन द्वारा निज निवास मठ पहाड़ तक लाया गया। विधायक गोमती साय के इस अथक प्रयास से मृतक परिजनों ने आभार व्यक्त किया ।आपको बता दें कि अभी वर्तमान में प्रदेश में विष्णु का सुशासन चल रहा है तथा उनके सहयोगी विधायकगण भी संवेदनशीलता से अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि आज हर वर्ग विष्णु के सुशासन से खुश है तथा पूरा प्रदेश सबका साथ सबका विकास के भरोसे में है।neeraadneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!