रोपाई खेत में गिरी गाज, 7 महिला मजदूर घायल 2 की मौत

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर। पत्थलगांव के तमता के नजदीकी ग्राम चंदागढ़ गांव में खेत में धान की रोपा लगा रही 7 महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं.इस घटना में सभी महिलाये बुरी तरह झुलस गईं. घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे 4 लड़कियों को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती लाया गया जहा पहुंचते ही दो लड़की की मौत हो गयी,अन्य दो महिला गंभीर है
वही 3 महिला को तमता स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर है
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दोपहर चंदागढ़ गांव में बारिश के बीच महिलाये रूपधर नामक किसान के खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. इस दौरान अचानक आकाशीय गाज गिरी, जिससे सभी लोग झुलस गए.
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को तमता अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया.गम्भीर हालत की वजह से 4 महिलाये को ग्रामीणों ने निजी वाहन से तत्काल सिविल अस्पताल में लाया गया जहा पहुंचते ही दो लड़की श्रद्धा यादव, उम्र 25 व राधा यादव,उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई ।
अस्पताल का हाल बेहाल:इमरजेंसी में चरमरा जाती है अस्पताल की व्यवस्था

MO NO- 9340278996,9406168350
बता दे की पत्थलगांव सिविल अस्पताल में आपातकालीन में कोई डाकटर तत्काल उपलब्ध नहीं रहता है क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आने वाले गंभीर मरीज इलाज के लिए भटकते रहते है इमरजेंसी हालत में गम्भीर मरीज को लेकर भटकते मरीजो के परिजनों द्वारा जब तक डाक्टरों को फोन कर बुलाया जाता है तब तक मरीजों की सांसे भी थम जाती है. वहीं अवकाश के दिनों में तो स्वास्थ्य सुविधा और भी बदहाल हो जाती है.गाज गिरने की घटना से 2 लड़की श्रद्धा यादव, उम्र 25,राधा यादव, 20 वर्ष की मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया।