
पत्थलगांव।ग्राम पंचायत ईला में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान, सुशासन की अवधारणा, लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को याद किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों पर चलने और देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और सर्वस्वीकार्य नेता भी थे, जिन्होंने राजनीति में शुचिता और संवाद की संस्कृति को मजबूती दी।इस अवसर पर सरपंच संपत्ति नाग, उपसरपंच देवेंद्र पाल धिरही, पूर्व ग्रामीण मंडल पत्थलगांव अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, खेमानिधि यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धरम साय, मंडल महामंत्री प्रकाश चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरुण यादव, बूथ अध्यक्ष कैलाश मांझी, ग्राम पंच प्रेमनारायण यादव (पटेल), जलसाय माझी, लक्ष्मी यादव, कुंती बंजारा, अमिला लकड़ा, सुशीला यादव, चंद्रवती नाग सहित ग्राम सचिव राम दुलार पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उनके विचार आज भी युवाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने उनके बताए मार्ग पर चलने और ग्राम व देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

