
पत्थलगांव।
आज भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर पत्थलगांव शहर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत घरजियाबथान पहुंचकर अटल चौक में स्थापित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और संवाद की राजनीति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वे न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और सर्वस्वीकार्य नेता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

उनके विचार और सिद्धांत आज भी देश के युवाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी जनों ने अटल जी के आदर्शों पर चलने, राष्ट्रसेवा और समाजहित में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
