
जशपुर। जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है। सागजोर गांव में हाथी के हमले में 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान चम्पा बाई पति गुलेश्वर साय निवासी सागजोर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते रात चम्पा बाई घर के बाहर मोबाइल पर बातचीत कर रही थीं। बताया जा रहा है कि घर में नेटवर्क न मिलने पर वह बाहर निकलकर फोन कर रही थीं। इस दौरान उड़ीसा राज्य से आए हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हाथी ने अपनी सूंड से महिला को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।वन विभाग का अमला क्षेत्र में सक्रिय है और हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
