
। कलेक्टर महोदय के अपील अनुरूप “आओ खुशियां बाँटे” कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय सेवक अपने जन्मदिन पर बच्चों के बीच जाकर उत्सव मनाते हैं। इसी कड़ी में मठपारा के शिक्षक विक्रम कुमार त्यागी ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मठपारा के विद्यार्थियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए नेवता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की और शिक्षक के साथ जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।