Chhattisgarh

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को शुष्क दिवस

राज्य शासन द्वारा सोमवार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त निर्देश में  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी,  मदिरा की  दुकानों, को बंद रखने आदेशित किया है। इस दिन मदिरा का विक्रय और संव्यवहार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित अधिकारियों को इसकी सुनिश्चिता के निर्देश दिए गए हैं।मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने साय सरकार के फैसले का किया स्वागत 

जशपुर :-जशपुर के विकासखंड कांसाबेल से लगा ग्राम टांगरगांव (कृष्णानगर) में यादव समाज के लगभग 200 परिवार निवास करते हैं पिछले माह 23जुलाई को प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णुदेव साय जी से मुलाक़ात करके अपने इष्टदेव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुरे प्रदेश में मांस, मंदिरा एवं देशी एवं बिदेशी शराब दुकान को बंद करने का आग्रह किये थे जिसको हमारे प्रदेश के मुखिया प्रमुखता देते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुरे प्रदेश में मांस मंदिरा एवं शराब बिक्री बंद करने का आदेश जारी किया हैं जिससे यादव समाज में ख़ुशी की लहर है लिए

 

इसी कड़ी में मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष तपेश्वर यादव से चर्चा के दौरान कहाँ की मेरे गांव के यादव बंधुओ के साथ हमारे प्रदेश के लाखों यादव परिवार साय सरकार के फैसले से ख़ुश है और समाज साय सरकार एवं मंत्रिमंडल को धन्यवाद देते हैं आशा हैं आने वाले समय में प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय जी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूर्णतः मांस मंदिरा बिक्री को बंद करेंगे l

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!