Chhattisgarh

गबरघिचोर नाटक का हुआ सफल मंचन ,मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी शशि मोहन सिंह शामिल 

गबरघिचोर नाटक का हुआ सफल मंचन ,मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी शशि मोहन सिंह शामिल 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोसीओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्‍य कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ तैयार किए गए नाटक का मंचन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री शशि मोहन सिंह IPS, पुलिस अधीक्षक रहें, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित के साथ हुई, डॉ. आनंद कुमार पांडेय, श्री शंभू नाथ पांडे ने पुष्प से अतिथि महोदय का स्वागत किया। भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित नाटक गबरघिचोर का सफल मंचन हुआ। मंचन पश्चात मुख्य अतिथि शशि मोहन सिंह के द्वारा अभिनेताओं और दर्शकों से मुखातिब होते हुए कहा कि जशपुर के शांत वातावरण में आनंद ने एक कंकड फेंका है जिससे कला और संस्कृति के क्षेत्र में हलचल पैदा होगी और इसका असर आगे जाकर देखने को मिलेगा। शशि मोहन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी होने के साथ अभिनेता, निर्देशक और संस्कृतिकर्मी हैं, इनके द्वारा अभिनीत फ़िल्मों को राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। एसपी साहब ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। नाटक में रूपावति बाई, नेहा बाई, निर्मला, नीलू, साक्षी, ललिता, नैन्सी, अंचल, हिमांशु और अविनाश ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय ने किया, हिन्दी में अनुवाद डॉ. मुन्ना कुमार पाण्डेय ने किया है। 30 दिवसीय कार्यशाला में सभी को अभिनय, ध्वनि एवं संभाषण, रंगमंचीय खेल, श्वास, भाव, योग आदि का प्रशिक्षण देकर नाटक तैयार किया गया था. नाटक का आने वाले समय में और मंचन होगा, साथ ही संस्था के द्वारा कुछ महीनों के बाद नाट्‍य महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के समूह को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला और नाट्‍य प्रस्तुति में जिला प्रशासन, एस. पी. साहब, नगर पालिका, विद्युत विभाग औरneeraj,harit, दर्शकों का सहयोग रहा, संस्था की ओर से डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय ने सभी का धन्‍यवाद प्रदर्शन किया।neeraad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!