
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बलरामपुर जिले में कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था का कलेक्टर और एसपी ने आज संयुक्त रूप से विकासखंड कुसमी के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों तथा चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने विकासखंड कुसमी अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र चांदो एवं सामरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक से चर्चा कर टोकन व्यवस्था, अब तक की गई धान खरीदी की मात्रा तथा धान उठाव की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री कटारा ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बिचौलियों एवं कोचियों द्वारा धान विक्रय न होने पाए।
कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता, बारदानों पर स्टेंसिल सही स्थान पर अंकित करने तथा निर्धारित मात्रा में ही धान भरने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि धान विक्रय के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने धान का शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिए, ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने तराजू, नमी मापक यंत्र, बारदाना पंजी एवं खरीदी पंजी की जांच कर उनका समुचित संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने धान खरीदी केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल का सहयोग लेने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अमटाही एवं कोरोंधा चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
