
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक को बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक ग्रामीण की जमीन से जुड़े प्रकरण को नस्तीबद्ध (रफा-दफा) करने के एवज में कुल 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्रामीण ने बाबू द्वारा लगातार रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी ने पहली किस्त के रूप में 1 लाख रुपये लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी ने घबराहट में रिश्वत की रकम को अपने आवास के पीछे फेंकने की कोशिश की, लेकिन सतर्क एसीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी राशि बरामद कर ली।फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी की टीम मामले से जुड़े अन्य दस्तावेजों एवं सबूतों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

