Chhattisgarh

Kota-updete:-आखिर बुलेट ही बार-बार क्यों चोरी हो रही है…? दया कुछ तो गड़बड़ है।

*Kota-updete:-आखिर बुलेट ही बार-बार क्यों चोरी हो रही है…? दया कुछ तो गड़बड़ है।*

*बीती रात हिमांशु गुप्ता/अशोक गुप्ता की रॉयल-एनफील्ड बुलेट चोरी…आरोपी सीसी- टीवी कैमरे में कैद।*

*इससे पूर्व 02-रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी हो चुकी है..आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर।*

Mo

*दिनांक:-28/08/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-ये कैसी बुलेट है..जो बार बार कोटा नगर से चोरी हो रही है..? आखिर इस बुलेट में ऐसी क्या खास बात है..? जो की एक के बाद एक नगर से चोरी हो रही है..? पहले सोमदत्त गुप्ता मेडिकल स्टोर संचालक के घर के बाहर से..? फिर बृजवासी मेडिकल स्टोर के संचालक के घर के पास से कोशिश किया गया जो की असफल रहा..? फिर आकाश अग्रवाल विकास स्टूडियो के घर के पास से..?और अब मेंन रोड में रहने वाले हिमांशु गुप्ता/अशोक गुप्ता के घर के बाहर से..? ऐसा लगता है.. दया जैसे की कोटा नगर के सभी बुलेट मालिको के वाहन का पूरा का पूरा सुपारी दे दिया गया..हो चोरों को आखिकार इन चोरों और उनके सरदारों के गिरेबान अब तक खाकी के गिरफ्त से बाहर क्यों है..?भादवि से बीएनएस हो गए 379/380 से 303 (2) हो गया..बावजूद चोरो को देखो खाकी का कोई खौफ ही नहीं है।*


*कोटा नगर सहित कोटा-थानांतर्गत अगर चोरी के मामले को देखा जाए तो शुरू से लेकर वर्तमान में कोई भी बड़ी चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है-? कोटा थाने में थानेदार जरूर से बदलते रहे है..पर बड़े लूटपाट-लाखो के सोने-चांदी की चोरी करने वाले चोर आज भी कोटा पुलिस के गिरफ्त से बाहर है..ये कहना अतिशोक्ति नही होगी कोटा थाने के लिए ये चोर सफेद हाथी हो चुके है-?जिस प्रकार से अवैध-शराब गांजा-सट्टा-जुआ पर खाकी का प्रहार होता है..चोरी के मामले में भी कोटा पुलिस का प्रहार क्यों नही होता इस पर सूत्रो को क्या हो जाता है..या मुखबिर को क्या हो जाता है..?*


*फिलहाल हिमांशू गुप्ता के बुलेट चोरी के मामले में कोटा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है..आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है..मामले की पतासाजी शुरू कर दी गई है..मामले को साइबर-सेल को सौंपने की जानकारी भी प्राप्त हो रही है..देखना होगा मामले का खुलासा कब होता है..और बुलेट राजा कब खाकी की गिरफ्त में होता है..तब तक बुलेट वाले और बाकी 2-व्हीलर वाहन मालिक वाले अपनी वाहनों की सुरक्षा स्वयं से करे।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!