Chhattisgarh

Kota-updete:-एक पेड़ माँ के नाम जन-अभियान में कोटा की मातृशक्ति की भागीदारी:–डॉ.सुषमा सिंह।

Kota-updete:-एक पेड़ माँ के नाम जन-अभियान में कोटा की मातृशक्ति की भागीदारी:–डॉ.सुषमा सिंह।

सभी समाज की महिलाए ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आगे आए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें:–डॉ.सुषमा सिंह।Mo

*दिनांक:-29/08/2024

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:- मंगलवार 27-अगस्त को एक पेड़ माँ के नाम महा जन-अभियान में मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी एवं मानिकपुरी कबीर-पंथ शुद्धाचारी सेवा-समिति कोटा की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण-कार्यक्रम कबीर-साहेब के स्थान सतनाम-भवन सरस्वती शिशु-मंदिर के पास संपन्न हुआ..कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमति डॉ.सुषमा सिंह रही उनके द्वारा महिला सशक्ति करण के माध्यम से जागरूकता लाने हेतु शासन की अनेक योजनाओ से अवगत कराया गया..इसके अलावा समाज की महिलाए ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आगे आये इस बात पर भी ज़ोर दिया..आगे डॉ.सुषमा सिंह ने कहा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री विकसित भारत में महिलायें सबल-सफल आत्मनिर्भर और सक्षम हो।

इसी कडी मे मानिकपुरी कबीर-पंथ शुद्धाचारी सेवा-समिति कोटा की अध्यक्षा-अंबिका मानिकपुरी ने भी पिछडी हुई महिलाओं को आगे आने अपने समाज को विकास की ओर ले जाने के साथ साथ सभी समाज की महिलाओं को संगठित रहने कहा ताकि वे अपने स्वरूप को पहचाने कार्यक्रम के दौरान फलदार छायादार 11-पेड लगाये गये प्रमुख रूप से आम जामुन-कटहल बादाम के पेड लगाकर संकल्प लिया की इन सभी पेड़ो की उचित देखभाल भी की जायेगी..कार्यक्रम मे मातृशक्ति व पनिका समाज की बैजंती मानिकपुरी, कमलेश मानिकपुरी, पार्वती मानिकपुरी, लक्ष्मीन मानिकपुरी, सीता मानिकपुरी, पार्वती मानिकपुरी, आँचल मानिकपुरी चंदा मानिकपुरी, मधू मानिकपुरी, मालतीदेवी मानिकपुरी, अंजू मानिकपुरी, राजकुमारी मानिकपुरी व मातृ की किरन गुप्ता मीरा ठाकुर व समाज की महिलाये काफी संख्या में शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!