कोड़केल ख़जरी में गणेश पूजा का भव्य आयोजन, शामिल हुए मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल

तमता। पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोड़केल ख़जरी में गणेश पूजा उत्सव के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। सुबह-शाम गणेश पंडाल में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार रात्रि को गणेश समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लुड़ेग-तमता मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल मुख्य अतिथि और महामंत्री लक्ष्मी नारायण यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।मंडल अध्यक्ष अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ पंडाल पहुंचकर गणेश जी की पूजा-अर्चना की और पंडितजी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से सभी अतिथियों का स्वागत कर मंच पर विराजमान कराया।अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष ने कहा कि “गांव में गणेश पूजा या किसी भी धार्मिक आयोजन से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है।”सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने विभिन्न प्रस्तुतियों का आनंद उठाया। इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री सुनील शर्मा, जनपद सदस्य कोशल्या चौहान, उपसरपंच गायत्री देहरी, समिति अध्यक्ष प्रफुल नाग, सीताराम बेहरा, सुखीराम, नरसिंह भोय, रामरूप, चैतन चौहान, बनवन नाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *