हाथियों ने चर्च की दीवारें तोड़ीं,कांसाबेल में चर्च पर धावा, तोड़फोड़ और खाद्य सामग्री किया चट

देखे वीडियो

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

जशपुर। हाथी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बिलिक्र्स ईस्टर्न चर्च पर चार हाथियों ने जमकर कहर बरपाया।हाथियों ने चर्च के चारों ओर की दीवारों को बुरी तरह तोड़ डाला और पीछे बने रूम को भी नुकसान पहुंचाया। यहां समाजसेवा कार्य के लिए रखे बर्तन, चावल व खाद्य सामग्री को हाथियों ने खा डाला।

स्थानीय लोगों के अनुसार ये हाथी पत्थलगांव से तीन और सीतापुर से एक हाथी होकर पिछले एक सप्ताह से दोकड़ा क्षेत्र में घूम रहे थे। देर रात विचरण करते हुए उन्होंने चर्च को निशाना बना लिया।

ग्रामीणों ने शोर-शराबा कर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने तब तक काफी नुकसान कर दिया था।रेंजर प्रभावती चौहान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यही चार हाथी इस इलाके में सक्रिय हैं।

उन पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *