Chhattisgarh

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कहा इस मांग को……….

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कहा इस मांग को……….

जशपुरनगर।आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर,पांच सूत्रिय मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। ज्ञापन सौंपने पहुंची साहिकाओं ने बताया कि इन मांगों लेकर वे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ के बैनर तले लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान भी उन्होनें,इन मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था,लेकिन, यह पूरी नहीं हो सकी। सहायिका संघ की मांगों में न्यूनतम मासिक मानदेय में 80 प्रतिशत की वृद्वि,सहायिकाओं को शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नत किये जाने,सेवानिवृत्ति के बाद एक मुश्त 5 लाख की ग्रेच्युटी राशि का भुगतान,सेवानिवृत्ति के पश्चात 5 हजार का मासिक पेंशन, और सेवारत सहायिकाओं की मृत्यु पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का मांग शामिल है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आश्वस्त करते हुए,जिला भाजपा अध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने कहा कि नवगठित सरकार,सरकारी कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ध्यान संघ की मांगों की ओर आकृष्ट कराया जाएगा। उन्होनें भरोसा दिया कि उचित समय पर सरकार,उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेगी। सुनिल गुप्ता ने सहायिकाओं को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदारी सम्हालने के महज 15 दिन के अंदर भाजपा सरकार ने चुनाव में किये गए वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। 18 लाख से अधिक पीएम आवास योजना,21 क्विंटल धान खरीदी,पीएससी घोटोले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की जा चुकी है। जल्द ही शेष घोषणाओं को भी पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!