चौकी परिसर में शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।
कोतबा – चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें गणेश चतुर्थी, डीजे संचालक, अंनन चतुर्थी पर झांकी और सांस्कतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। चौकी प्रभारी एस आई राकेश सिंग ने सभी नागरिकों से त्योहार को शांति पूर्वक आपसी सौहार्द पूर्वक वातावरण से सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाने की अपील की। गणेश समिति डीजे संचालक को गणेश उत्सव के दौरान एनजीटी के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया कहा कि सभी त्योहार पूर्व परंपरा के अनुसार आपसी मनाए जाएंगे।
प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग रहेगा। बात कही उक्त बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उमाशंकर भगत,रोहित साहू, विजय शर्मा , संतोष गुप्ता, रवि गुप्ता, हेमसागर साहू, अजय गुप्ता, रोहित निषाद, रमेश चौहान ,अजय यादव विकाश गुप्ता , अरुण बंजारा, शिव बंजारा , डमरू बंजारा, धनेश्वर बंजारा नगर के व्यापारी पत्रकार गणेश उत्सव समिति डीजे संचालक के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।