मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के निर्देश का दिख रहा असर जशपुर में 35 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल सर्जरी

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर 7 सितंबर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला चिकित्सा जशपुर में विगत दिवस 5 से 6 सितम्बर 24 शिविर लगाकर जशपुर जिले के 42 चिन्हांकित मरीजों का चिन्हांकन किया गया था। इनमें से 35 पात्र मरीजों का मोतियाबिंद का सफल सर्जरी जिला चिकित्सा के डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया है। मरीजों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निःशुल्क आपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है।