खुटेरा में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल मैच, जहलीपारा की टीम ने मारी बाज़ी

कांसाबेल‌– खुटेरा में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को ₹8000 एवं द्वितीय टीम को ₹4000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

खास बात यह रही कि प्रथम और द्वितीय दोनों ही पुरस्कार बंधनपुर जहलीपारा की टीमों के खाते में गए।फाइनल मुकाबला समिति की टीम और जहलीपारा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें जहलीपारा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।फाइनल मैच में जहलीपारा के खिलाड़ियों अंकित खाखा, अर्जुन एक्का, अमित खाखा, अर्जित एक्का, आयुष खाखा, डेविड एक्का, संजू एक्का, विशाल खलखो और आमोस कुजूर ने शानदार खेल दिखाया, जिससे दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।

अपने गांव की टीम के जीतने पर आशीष कुजूर ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ाते हैं और गांव का गौरव बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *