कबीरपंथी समाज की मांग: 23 जनवरी को जिले में मांस-मदिरा पर रोक

जशपुरनगर – जशपुर जिले में 23 जनवरी को मांस और मदिरा की दुकानों को पूर्णतः बंद करने की मांग को लेकर कबीरपंथी समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर और एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कबीरपंथ दामाखेड़ा प्रतिनिधि सभा के केडीवी मिशन के निर्देश पर दिया गया।प्रतिनिधियों ने बताया कि 23 जनवरी 2026 को दामाखेड़ा में परम पूज्य पंच श्री हजूर उदित मुनि नाम साहेब का विधिवत “चादर तिलक” (राजतिलक) समारोह आयोजित किया जाना है। यह आयोजन 26 वर्षों में एक बार होने वाला अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में साधु-संत और अनुयायी शामिल होते हैं। ऐसे में इस दिन को पूर्णतः सात्विक बनाए रखने के लिए जिले में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

कबीरपंथियों ने कहा कि मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने से सामाजिक सद्भाव, नैतिक मूल्यों और अहिंसा का संदेश जाएगा, साथ ही यह धार्मिक भावनाओं का सम्मान भी होगा। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया।ज्ञापन सौंपने वालों में कुनकुरी कबीर आश्रम डुगडुगिया से धनेश्वर सोनू चक्रेश, राधेश्याम यादव, सुशीला देवी, गायत्री देवी, मंधर दास, देवधर, मनसा सोनी, भुनेश्वर चौहान, हेमंती चौहान सहित अन्य कबीरपंथी समाज के लोग उपस्थित रहे।प्रशासन की ओर से ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *