Kota-Updete:-कुख्यात-सागौन तस्कर वन-अमले के हत्थे-चढ़ा फिल्मी-अंदाज में पीछा करते हुए वन-अमले ने सरगना को धर दबोचा।-

Kota-Updete:-कुख्यात-सागौन तस्कर वन-अमले के हत्थे-चढ़ा फिल्मी-अंदाज में पीछा करते हुए वन-अमले ने सरगना को धर दबोचा।-

जप्त सागौन का 156593/₹ अनुमानित मूल्य सहित जप्त 240000/₹ बताई जा रही है।**वन-परिक्षेत्र कोटा सहित कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से सपड़ाए सागौन तस्कर।

*दिनांक:-12/01/2026**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।**करगीरोड-कोटा:-11-जनवरी की रात सागौन तस्करो द्वारा सागौन प्रजाति की इमारती लड़कियों की अवैध कटाई करके परिवहन किए जाने की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार बंजारे ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोटा सर्कल के स्टाफ के साथ कक्ष क्रमांक RF2494 में एक पिकअप वाहन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सागौन प्रजाति के इमारती लकड़ी लोड किया जा रहा था..वन विभाग के अमले एवं कोटा पुलिस की टीम पूछताछ के लिए वाहन के करीब जाने पर पिकअप वाहन क्रमांक CG-12-E-0558 के चालक द्वारा तेजगति से जंगल की ओर भागने लगे जिसके बाद वन अमले के पिकप वाहन का पीछा करते हुए कुख्यात आरोपी अनिल श्रीवास/पिता शिवकुमार श्रीवास को धरदबोचा जबकि अन्य सहयोगी आरोपी मौके से फरार हो गए..

पिकअप वाहन में कुल 14 नग लट्ठा लोड थे..कक्ष क्रमांक RF2494 में वन अमले ने जाकर देखा तो 22-नग लट्ठे और मिले तो कुल 36 नग सागौन वनोपज- 2.832 घ.मी. की जप्ति की कार्यवाही कर पीओआर प्रकरण क्रमांक 17821/11 12-जनवरी को जारी कर 36-नग वनोपज को जप्त कर वाहन में ही लोड कर कार्टिन चालान 71/24, 25 से विक्रय काष्ठागार कोटा परिवहन कराया गया..जप्त वनोपज का मूल्य 156593.00 एवं जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य 240000.00 आंकी गई है।**मामले के मुख्य आरोपी अनिल श्रीवास को आज 12 जनवरी को गिरफ्तार कर कोटा प्रथम श्रेणी न्यायालय के समक्ष 12 दिनों की रिमांड हेतु पेश किया गया..जहां से वारंट जारी कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया..वन विभाग व कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र कोटा के परिक्षेत्र सहायक विनय तिवारी, वनरक्षक लक्ष्मी साहू उदय श्रीवास्तव देव यादव, दैनिक श्रमिक, राजीव भट्ट, रवि साहू मनोज यादव एवं कोटा पुलिस के आरक्षक प्रफुल यादव, दीप सिंह कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *