Kota-updete:-कोटा प्रेस क्लब भवन में विराजे विघ्नहर्ता…प्रेस क्लब पदाधिकारी सहित सदस्य रहे मौजूद।-
दिनांक:-07/09/2024
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:-कोटा प्रेस क्लब के नवीन भवन में विराजे विघ्नहर्ता इस दौरान प्रेस-क्लब के पदाधिकारी सहित सदस्य गण मौजूद रहे..प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार हरीश चौबे द्वारा पूरे विधि-विधान से विघ्नहर्ता को प्रेस क्लब भवन में विराजमान कराया गया।
वरिष्ठ-पत्रकार हरीश चौबे जी बताया की विघ्नहर्ता के विराजमान के दौरान प्रेस क्लब भवन में रोज शाम 7:30 बजे गणेश जी की आरती होगी इस दौरान प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी सदस्य गण मौजूद रहेंगे उसके अलावा कोटा नगर के जनप्रतिनिधि सहित आमजन भी आरती में शामिल हो सकते है।