मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत

MO NO- 9340278996,9406168350
अंबिकापुर। रविवार को लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के सिलसिला में बड़ा हादसा हुआ. सिलसिला गांव के एल्युमिनियम प्लांट में जोरदार धमाका हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का बॉयलर फट गया. हादसे में 4 मजदूरों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई मजदूर दबे हुए हैं. हादसे के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल घायल लोगों को मलबे से बाहर निकलने का काम किया जा रहा है.गंभीर रूप से घायल 3 मजदूरों प्लांट प्रबंधन ने इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि प्लांट के बंकर में कोयले की मात्रा ज्यादा हो गई थी. इस वजह से तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया. फिलहाल घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है.