https://youtube.com/shorts/C4t5-ebTv1E?si=LSDiSBGell5hvCNf
जशपुर जिले में जंगली दंतैल हाथी ने एक बार फिर रिहायशी इलाके में जमकर उत्पात मचाया। बीती रात हाथी पत्थलगांव के कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार परिसर में घुस गया और मिनी राइस मिल, मुर्गीघर तथा मुख्य गेट को तोड़कर भारी क्षति पहुंचाई।इसी दौरान गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर भी हाथी ने हमला बोल दिया, हालांकि वनकर्मी बाल–बाल बच गए। विभाग ने बताया कि लोनर (एकल) हाथी पिछले कई दिनों से आक्रामक स्वभाव में है और लगातार नजर रखी जा रही है।


