Kota-update:-सोमवार को सेवाभारती के सदस्य पहुंचे कोटा प्रेस क्लब…गणेश जी के आरती में हुए शामिल।
Kota-update:-सोमवार को सेवाभारती के सदस्य पहुंचे कोटा प्रेस क्लब…गणेश जी के आरती में हुए शामिल।
शाम की आरती में जनप्रतिनिधि-समाजिक संस्था गणमान्य नागरिकों सहित शासकीय विभागों के प्रशासनिक अधिकारीयो शामिल हो रहे हैं।
*दिनांक:-10/09/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा प्रेस क्लब में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होने के बाद बकायदा सुबह व शाम के समय आरती की जाती है, सुबह की आरती के समय कोटा प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी सहित पत्रकार गण शामिल होते है..गणेश जी के शाम की आरती के समय कोटा प्रेस क्लब द्वारा कोटा नगर के आमजनो समाजिक संस्थाओ जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों सहित शासकीय विभागों के प्रशासनिक-अधिकारीयो को आमंत्रित किया जाता है।
*इसी कड़ी में सोमवार को सेवाभारती-संस्था के सदस्य गण कोटा प्रेस क्लब पंहुचकर शाम की आरती में शामिल होकर गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया..पाठको को बताते चले कि सेवाभारती-संस्था के सदस्य शाम रात के समय करगीरोड-रेल्वे स्टेशन में दूरदराज से अपना व अपने परिजनों के इलाज के लिए गनियारी हॉस्पिटल आते है.. दूरदराज से आए हुए मरीजों व उनके परिजनों को सेवाभारती के सदस्य गण उन्हें भोजन उपलब्ध कराकर मानव सेवा का कार्य करते है, मौजूदा समय में इस प्रकार के मानवता के कार्य करना हर किसी की बस की बात नहीं है सेवाभारती की सोच व उनके मानव सेवा के कार्य की नगर में काफी प्रशंसा होती है।*
*कोटा प्रेस क्लब पहुंचने पर मानव सेवा से जुड़े उनके इस पुनीत कार्य के लिए सेवाभारती के सदस्यो को प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यो ने शुभकामनाए प्रेषित की आरती के दौरान शामिल सेवाभारती के सदस्यो में दुर्गेश साहू डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता उत्तम सरकार, उत्तम प्रजापति, राजू छत्री कमल आहूजा, राजेश साहू, प्रकाश सोनी, कुलदीप शर्मा, आदित्यानन्द मानिकपुरी सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे..कोटा प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक हरीश चौबे जो की शाम की विशेष आरती कराते है..इस दौरान आमंत्रित अतिथि के रूप कोटा बीजेपी के कद्दावर नेता वेंकटलाल अग्रवाल भी आरती में शामिल हुए।
*इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता, प्रेस क्लब सचिव मोहम्मद जावेद खान उपाध्यक्ष अंकित सोनी, उपाध्यक्ष रामनारायण यादव कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश चौबे, आरडी गुप्ता, संजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष विकास तिवारी, राजा गुप्ता, सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।*