व्यवसायिक परिसर बस स्टैंड के पास पौधारोपण –
– व्यवसायिक परिसर बस स्टैंड के पास पौधारोपण –
==========================
छुरिया //-
ग्राम पंचायत बम्हनी-चारभाठा में व्यावसायिक परिसर के सामने बस स्टैंड पास पौधारोपण किया गया।
बम्हनी स्थित व्यावसायिक परिसर के सभी सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण करने वालो में व्यावसायिक परिसर के सदस्य मुकेश धुर्वे, पुरुषोत्तम टांडेकर, आशीष निषाद, प्रवेश कंवर, प्रमोद टांडेकर, गोपीचंद कुंजाम, पलटू राम सेन, गुमान सेन, घनश्याम एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुकेश ध्रुवे ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। पेड़ से ही जल है और जल से ही कल है। पेड़ो से ही वातावरण शुद्ध रहता है, हमें आक्सीजन मिलती है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की है।